Title: Flood and drought situation in Bihar.
MR. SPEAKER: Shri Prabhu Nath Singh. Only Shri Prabhu Nath Singh’s statement is to be recorded and nothing else.
… (Interruptions)
श्री प्रभुनाथ सिंह :अध्यक्ष महोदय, ये लोग हमें बोलने नहीं दे रहे हैं।…( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : आप बोलिए।
…( व्यवधान)MR. SPEAKER: Only your statement will be recorded. If you do not want to speak, then please take your seat.
… (Interruptions)
श्री प्रभुनाथ सिंह अध्यक्ष महोदय, हम आपके माध्यम से केन्द्र सरकार का ध्यान बिहार में बाढ़ पीड़ित और सुखाड़ पीड़ितों की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। महोदय, जहां बिहार में एक तरफ बाढ़ की विभीषिका है, वहीं दूसरी तरफ सुखाड़ की विभीषिका से लोग परेशान हो रहे हैं।…( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय कई जिले ऐसे हैं, जैसे दरभंगा, समस्तीपुर आदि, यहां के लोगों को राज्य सरकार द्वारा जिले से अलग जाने की बात कही गई है, लेकिन उन्हें जिले से कहीं अलग ले जाकर, सुरक्षित स्थान पर रखने की राज्य सरकार ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है। महोदय, हम आपके माध्यम से कहना चाहते हैं, केन्द्र सरकार मौन बैठी हुई है, जो साधन बिहार के बाढ़ पीड़ितों को दिए गए हैं, उससे उनका काम नहीं चल रहा है। लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं।…( व्यवधान)अध्यक्ष महोदय, अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मर चुके हैं।…( व्यवधान)क्या इससे भी गंभीर कोई सवाल होगा?
अध्यक्ष महोदय, हम निवेदन करेंगे कि सरकार इसे गंभीरता से ले।…( व्यवधान)बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए अलग से व्यवस्था करे।…( व्यवधान)महोदय, एक तरफ असम में १६० करोड़ रुपए दिए गए हैं, वहीं बिहार में मात्र ३० करोड़ रुपए दिए गए हैं। रामविलास पासवान जी, आप सरकार में हैं, बिहार की पीड़ा को समझिए। आप अपनी सरकार से कहिए कि बिहार में बाढ़ से जो डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मर चुके हैं, उनकी व्यवस्था के लिए सरकार कदम उठाए।…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: Now, Dr. Karan Singh Yadav. Please be brief.
… (Interruptions)