>
Title : Introduction of Payment of Subsistence Allowance to Farmers and Agricultural Labourers Bill, 2009.
श्री हंसराज गं. अहीर (चन्द्रपुर): उपाध्यक्ष महोदय, मैं प्रस्ताव करता हूं कि कृषकों और कृषि श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें निर्वाह भत्ते का संदाय करने तथा उससे संबंधित या उसके आनुषंगिक विषयों का उपबंध करने वाले विधेयक को पुर:स्थापित करने की अनुमति दी जाए।
MR. DEPUTY-SPEAKER: The question is:
“That leave be granted to introduce a Bill to provide for the payment of subsistence allowance to farmers and agricultural labourers in order to provide social security to them and their family members and for matters connected therewith or incidental thereto.”
The motion was adopted.
श्री हंसराज गं. अहीर : उपाध्यक्ष महोदय, मैं विधेयक पुर:स्थापित** करता हूं।