Judgements

Need For  Construction Of A Fly-Over On National Highway Running … on 11 August, 2005

Lok Sabha Debates
Need For  Construction Of A Fly-Over On National Highway Running … on 11 August, 2005

>

Title : Need for  construction of a fly-over on National Highway running through Meerut city in Uttar Pradesh .

 मोहम्मद शाहिद (मेरठ) : महोदय, उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ से राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदेश के वभिन्न जिलों को जोड़ता है। इस मार्ग के दोनों ओर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर सड़कें निकलती हैं। यातायात का आवागमन अत्यधिक होने के कारण जिले के मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहता है, जिसमें घंटों क्षेत्र के ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। यहां पर पुल बनाने की मांग की गयी है, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिले के किसानों तथा ग्रामीण व्यवसायियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र एक पुल का निर्माण करने की मंजूरी ध्यान में रखते हुए शीघ्र एक पुल का निर्माण करने की मंजूरी दी जाये, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।