Lok Sabha Debates
Need For Construction Of Culverts On National Highway No.75 At … on 8 December, 2004
nt>
Title: Need for construction of culverts on National Highway No.75 at village Gari, Singra and Patmi in Jharkhand.
(पलामू) : सभापति महोदय, झारखण्ड राज्य के पलामू जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या ७५ के पाटन प्रखण्ड के ग्राम गाड़ी, मेदनीनगर प्रखण्ड के ग्राम सिंगरा एवं लातेहार जिले के पतमी दोमुहान के पास पुलिया का निर्माण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
अत: सदन के माध्यम से भूतल परिवहन मंत्री से आग्रह है कि उपरोक्त वर्णित स्थानों पर पुलिया के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाये।