Judgements

Need For Construction Of Robs Under Nhai In Bihar -Laid. on 12 March, 2007

Lok Sabha Debates
Need For Construction Of Robs Under Nhai In Bihar -Laid. on 12 March, 2007

Title: Need for construction of ROBs under NHAI in Bihar -Laid.

 

श्री रघुनाथ झा (बेतिया): महोदय, मैं नियम ३७७ के अधीन आपके माध्यम से माननीय मंत्री राजमार्ग विभाग भारत सरकार का ध्यान बिहार राज्य के निम्नलखित स्वीकृत सड़क, ऊपरी पुलों, आर.ओ.बी. जिसको राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाया जा रहा है की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं।

११ (४ (सोनपुर-परमानंदपुर), ११ (एसीतलपुर-नया गांव), १६ (दिघवारा-बडागोपाल), ५४ए (हाजीपुर-विदुपुर), ३३ (आदापुर-रक्सौल), ३४ (रक्सौल-भेलवा), ३२ (काकर घाटी-तरससय), १७५ (सेमरा-सुगौली), ४७ (हाजीपुर-सराय), १०ए (सासामुसा-जलालपुर), एवं ४७ (छपरा-कचहरी)

उपरोक्त सभी ११ रेल पुलों का निर्माण रेलवे से नहीं होकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण द्वारा एन.एय.ई.डी.पी प्रोग्राम के तहत होना है। इन सभी पुलों का नक्शा और स्टीमेंअ भी उन्हीं को बनाना है। यह कार्य प्राधिकरण को सौंपा गया परन्तु अभी तक इस दिशा में कोई भी कार्य आरंभ नहीं हुआ।

ज्ञातव्य रहे कि माननीय रेल मंत्री द्वारा ३३ (आदापुर-रक्सौल), ३४ (रक्सौल-भेलवा), १७५ सेमरा-सुगौली का शिलान्यास दो वर्ष पूर्व सम्पन्न किया गया।

अत: माननीय मंत्री महोदय से अनुरोध है कि उपरोक्त पुलों का निर्माण हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें।