Judgements

Need For Early Construction Of Remaining Part Of Road Between Dhami … on 9 May, 2002

Lok Sabha Debates
Need For Early Construction Of Remaining Part Of Road Between Dhami … on 9 May, 2002

Title: Need for early construction of remaining part of road between Dhami and Kunihar in Himachal Pradesh under Central Road Fund.

कर्नल (सेवानिवृत्त) डॉ.धनी राम शांडिल्य (शिमला): सभापति जी, मेरे निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक सैन्य-महत्व का मार्ग है जिसे किंगल-धामी (डी.जी.बी.आर – दीपक परियोजना) मार्ग के नाम से जाना जाता है। इस मार्ग का निर्माण १९६२ के चीनी आक्रमण के पश्चात इस आशय से किया गया था कि तिब्बत सीमा व सेना के प्रमुख बेस-चण्डी मंदिर के बीच यह सबसे छोटा व सारे वर्ष बिना बाधा के उपयोग में लाया जाने वाला मार्ग होगा।

इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण कार्य कई कारणों से धामी व कुनिहार क्षेत्र के मध्य केवल ढाई कि.मी. शेष रह गया था, जो अभी भी अधूरा पड़ा है। इस मार्ग के पूर्ण होने से इस क्षेत्र के बेरोजगार युवकों, किसानों व बागवानों को भी इस मार्ग का लाभ उपलब्ध हो सकेगा।

अत: मेरा भारत सरकार से विशेष आग्रह है कि इस भारत-तिब्बत सीमा से चण्डी मंदिर के मध्य धामी व कुनिहार के बीच अनिर्मित लगभग ढाई कि.मी. बचे भाग को ” केन्द्रीय रोड फंड” के अंतर्गत इसी वित्तीय वर्ष की योजना में उच्च प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रातिशीघ्र पूरा करवाने की कृपा करें।