Lok Sabha Debates
Need For Early Construction Of The Bypass At Bareilly, Uttar Pradesh. on 9 March, 2006
an>
Title : Need for early construction of the bypass at Bareilly, Uttar Pradesh.
श्री संतोष गंगवार (बरेली) : महोदय, राष्ट्रीय राजमार्ग २४ जो लखनऊ-दिल्ली के मध्य पर बरेली महानगर पर बाइपास निर्माण की प्रक्रिया पिछले कई सालों से लंबित है। इस संबंध में समस्त औपचारिकताएं डी.पी.आर. सहित पूर्ण हो चुकी हैं। इस बाईपास का कार्य २ वर्ष पूर्व प्रारंभ हो रहा था, परन्तु अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। इस क्षेत्र का यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कारण यातायात प्रभावित होता है तथा दुर्घटनाएं होती हैं। मेरा भूतल परिवहन मंत्री से आग्रह है कि प्राथमिकता के आधार पर इस बाईपास के निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाये।