nt>
Title: Need for four-laning National Highway Nos. 74 & 8.
(उदयपुर) : अध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्री जी से पूछना चाहती हूं कि पूर्व में एनडीए सरकार ने प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनाई थी जिसके तहत साढ़े सात सौ की आबादी के जितने भी गांव हैं, उनको मुख्य सड़क से जोड़ा जाना था। इसके साथ एक योजना यह भी थी कि वर्ष २००५ तक ५०० की आबादी के सारे गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ दिया जायेगा। मैं पूछना चाहती हूं कि क्या यह योजना अभी भी है ? व्ाया ५०० की आबादी के जितने भी गांव हैं, उन्हें वर्ष २००५ तक मुख्य सड़क से जोड़ने का कोई प्रावधान है ? अगर है तो वह भी बताया जाये अन्यथा अभी तो यह स्थिति है, खासकर राजस्थान की बात लें तो वहां पर सिर्फ ९०० की आबादी के गांव को ही मुख्य सड़क से जोड़ा गया है। उसके आगे वहां कोई योजना केन्द्र सरकार की तरफ से नहीं है। इस पर भी आप थोड़ा प्रकाश डालने की कृपा करें।
MR. SPEAKER: Hon. Members, there are 48 notices before me. All are important. I am trying to help you. Please be patient.