Lok Sabha Debates
Need For Four-Laning Of National Highway No. 3 Between Nasik And … on 3 December, 2003
nt>
Title: Need for four-laning of National Highway No. 3 between Nasik and Mumbai. – Laid.
श्री उत्तमराव ढिकले (नासिक): महोदय, नासिक शहर का विकास शीघ्र गति से हो रहा है। भारत में जितने भी १० लाख आबादी के शहर हैं उनमें नासिक का नम्बर महाराष्ट्र में ४ और देश के स्तर पर यह २६वां है। यह शहर मुम्बई से २०० किलोमीटर, गुजरात से १०० किलोमीटर और पुणे से २०० किलोमीटर है। यहां से नेशनल हाईवे नं.३, मुम्बई-आगरा रोड जाना है। इस हाईवे के उपर भारी यातायात होने के कारण मैं केन्द्र सरकार से प्रार्थना करता हूं कि इस नेशनल हाईवे नं.३ को मुम्बई से नासिक तक फोर लेन का होना आवश्यक है।
इसलिए केन्द्र से मैं अनुरोध करता हूं कि इस नेशनल हाईवे नं.३ को नासिक से मुम्बई तक ४ लेन एक्सप्रैस हाईवे बनाया जाए।