Title: Need for replacement of old railway bridge on Delhi-Howrah railway line between Karwigwan and Aang railway stations near Fathepur, Uttar Pradesh.
(फतेहपुर):उपाध्यक्ष महोदय, फतेहपुर (उ.प्र.) के निकट ब्रटिश शासन के समय १८६३ में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर करविगवां व आँग स्टेशनों के बीच पांडू नदी पर बनाया गया ४० मीटर लम्बा पुल, लम्बे समय से खतरनाक स्थिति में है। यह पुल दिल्ली-हावड़ा के बीच चलने वाली अनेक तेज रफ्तार गाड़ियों के लिए कभी भी गम्भीर खतरा बन सकता है। ११ वर्ष पूर्व रेलवे की निर्माण शाखा ने पुल का नवनिर्माण कराने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भेजी थी, लेकिन अभी तक यह स्वीकृत नहीं हो पाई है। इससे रफीगंज दुर्घटना के बाद से स्थानीय रेलवे अधिकारी बहुत चिन्तित हैं। अत: सरकार से अनुरोध है कि पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए इस पुल का नवनिर्माण यथाशीघ्र किया जाना चाहिए, ताकि किसी गम्भीर दुर्घटना से बचा जा सके।