Judgements

Need To Check The Problem Of Recurring Floods In Kheeri Parliamentary … on 5 December, 2007

Lok Sabha Debates
Need To Check The Problem Of Recurring Floods In Kheeri Parliamentary … on 5 December, 2007


>

Title: Need to check the problem of recurring floods in Kheeri Parliamentary Constituency of Uttar Pradesh by constructing dams on rivers originating from Nepal.

श्री रवि प्रकाश वर्मा (खीरी)  :    महोदय, मैं आपके माध्यम से सरकार का ध्यान नेपाल की ओर से आने वाली नदियों की ओर दिलाना चाहता हूं। इन नदियों की बाढ़ से उ0प्र0 के जिला खीरी में स्थित दुधवा नेशनल पार्क तथा सीमावर्ती क्षेत्र में कृषि को हो रही भारी क्षति की ओर दिलाना चाहता हूं।

           महोदय, इन नदियों के पानी के प्रबंधन की भारी आवश्यकता है ताकि इस पानी का सदुपयोग किया जा सके और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से बचा जा सके।

          महोदय, भारत-नेपाल सीमा पर बांध तथा बांध पर सड़क बनाने की आवश्यकता है। अतः मेरा सरकार से अनुरोध हे कि भारत-नेपाल सीमा पर बांध बनाकर पानी का सदुपयोग किया जाये तथा बांध पर सड़क बनाकर जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें।