Title: Need to complete the construction of Jaipur-Delhi National Highway early.
श्री गिरधारी लाल भार्गव (जयपुर) : मान्यवर, जयपुर से दिल्ली तक जो राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा है, वह अधूरा पड़ा है। बारिश के कारण सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। मोहन नगर और कोटपूतली के पास सड़क नहीं बनी है।
अध्यक्ष महोदय : भार्गव जी, आपने इसी विषय को दो बार रेज किया है।
श्री गिरधारी लाल भार्गव : जयपुर से दिल्ली जाने में लोगों को कठिनाई हो रही है। चार घंटे का रूट हो जाना चाहिए। जयपुर से चंडीगढ़ तक जाने में गाड़ी में तीन घंटे लगते हैं। मेरा निवेदन करना है कि सड़क की व्यवस्था ठीक हो। जहां फोर लेन बननी है और नहीं बनी है उसको शीघ्र पूरा किया जाए, जिससे जयपुर जाने वाले लोगों को राहत मिल सके और खड्डों के कारण उनकी गाड़ी को नुकसान न हो।