Judgements

Need To Conduct A Cbi Inquiry To Ascertain The Status Of Sensitive … on 27 November, 2006

Lok Sabha Debates
Need To Conduct A Cbi Inquiry To Ascertain The Status Of Sensitive … on 27 November, 2006


>

Title:  Need to conduct a CBI inquiry to ascertain the Status of sensitive Defence related technical data lying with BALCO, now taken over by Sterlite Company.

 

श्री चन्द्र शेखर दूबे (धनबाद): महोदय, आज पूरे भारत में आतंकवादी गतवधियां बढ़ती जा रही हैं, जिन पर नियंत्रण कर पाना सरकार केर् ौलए चिन्ता का विष्षय है। ऐसी परिस्थिति में यदि हम तटस्थ रहेंगे तथा सुरक्षा आयुध निर्माण से संबंधित उपव्रड्ढमों पर ध्यान नहीं देंगे तो सुरक्षा के क्षेत्र में अब तक विकसित हमारी तकनीकी जानकारियां अन्य देशों को आसानी से उपलबध हो जायेंगी।

उपरोक्त परिपेक्ष में ज्ञातव्य है कि बाल्कों में भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा १९८४ में आर र्एेड डी यूनिट लगाया गया था जिसका व्यवहार-ज्ञान कुछ चार पांच देशों को ही प्राप्त था। बाल्कों के पी.टी.एस. यूनिट में अग्नि तथा पृथ्वी मिसाईलों के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाई थी तथा अन्य रक्षा सम्बंधी उपकरणें के भी कई पार्टस इसमें बनाये जाते थे।

बाल्को को २ मार्च, २००१ को वनिवेश कर इस लोक उपलव्रड्ढम को नजि कम्पनी स्टारलाईट को सौंप दिया गया। इस संदर्भ में जाच का विषय है कि इस अति संवेदनशील रक्षा सम्बन्धी तकनीकी जानकारी को वनिवेश के पूर्व भारत सरकार के द्वारा उस संस्थान से वापस लिया गया कि नहीं? बाल्को की पीटीएस यूनिट जहां पर पृथ्वी, अग्नि तथा अन्य रक्षा सम्बन्धी उपकरणें के पार्टस तैयार होते थे उसे सरकार द्वारा अधिगृहीत किया गया अथवा स्टारलाईट को ही सौंप दिया गया, जो रहस्य बना हुआ है। स्टारलाईट कम्पनी द्वारा स्थानीय मीडिया को दी गयी जानकारी में कहा गया है कि बाल्को में रक्षा संबंधी कोई भी निर्माण कार्य नहीं होता था। देश की आंतरिक सुरक्षा के द्ृष्टिकोण से यह जांच आवश्यक हो गयी है कि बाल्को के पीटीएस के रक्षा संबंधी रक्त डाई, डिजाईन, अग्नि पृथ्वी जैसे मिसाइलों के फार्मूले, रिपोर्टस तथा व्यवहार ज्ञान के दस्तावेज कहां चले गये।

अत: मैं सरकार से मांग करता हूं कि विषय वस्तु की गंभीरता को ध्यान में रख्ैंते हुए पूरे प्रकरण की जांच केन्द्रीय ब्यूरो से करा कर सुनिश्च्िैंत किया जाये कि सुरक्षा से संबंधित तकनीकी दस्तावेज, डाई, डिजाइन मशीनरी कहां गयी।