Judgements

Need To Control Anaemia In New-Born Infants. on 7 December, 2006

Lok Sabha Debates
Need To Control Anaemia In New-Born Infants. on 7 December, 2006


an>

Title: Need to control anaemia in new-born infants.

श्री धर्मेन्द्र प्रधान (देवगढ़): सभापति जी, मैं आपके माध्यम से भारत सरकार का ध्यान एक अत्यन्त महत्वूपूर्ण विषय की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। कुपोषण के कारण आज देश में विशेषकर शिशु और महिलाओं में एनीमिया बढ़ रहा है। नैशनल फेमिली एंड हैल्थ सर्वे टीम ने हाल ही में जो सर्वे किया है उसके जो तथ्य सामने आए हैं, वे बहुत भयावह हैं। सर्वे टीम के अनुसार ६ सेे ३५ महीने की आयु वर्ग के शिशुओं में से ७५ प्रतिशत शिशुओं को एनीमिया पाया गया है। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं में ५४ प्रतिशत को एनीमिया की शिकायत पाई गई है। इससे देश को एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है जिससे भविष्य में आने वाले भारत की नई पीढ़ी जो आएगी वह एनीमिया के कारण दुर्बल हो जाएगी। …(व्यवधान) 

सभापति महोदय : आपका सुझाव क्या है, वह दीजिए।

श्री धर्मेन्द्र प्रधान: सभापति जी, मेरा सुझाव है कि भारत सरकार संपूर्ण देश में तुरन्त एक नई योजना, पोषण हेतु चलाए जिसके कारण युवा भारत को खतरे से बचाया जा सके।