Judgements

Need To Create A Fund For Providing Financial Assistance To Needy … on 18 August, 2005

Lok Sabha Debates
Need To Create A Fund For Providing Financial Assistance To Needy … on 18 August, 2005


>

Title : Need to create a fund for providing financial assistance to needy people suffering from serious diseases.

 

श्री रेवती रमन सिंह (इलाहाबाद) : सभापति महोदय, मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे बोलने के लिए समय दिया है। इस देश में गरीब लोगों का कैंसर, एड्स, हार्ट अटैक और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों से मरना बहुत गंभीर समस्या है। इस देश में हजारों लोग इन बीमारियों से मृत्यु को प्राप्त होते हैं। मान्यवर, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दवाएं इतनी महंगी हैं कि साधारण आदमी और जरूरतमंद आदमी अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है। अस्पतालों में जहां भी इलाज कराने जाते हैं वहां इतना खर्चा हो जाता है कि वे इलाज नहीं करा पाते हैं। अभी ग्रामीण रोजगार गारंटी बिल लाया गया है और मैं चाहता हूं कि उसी तरह राष्ट्रीय कोष बनाया जाए जिससे जरूरतमंद लोगों को इतनी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार की तरफ से पूरा का पूरा खर्चा अस्पताल को मुहैया कराया जाए। इससे हजारों की संख्या में जो गरीब आदमी दवा के अभाव में मर जाते हैं, उनका इलाज हो सकेगा। मैं चाहता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप सरकार को अपनी ओर से कहें कि सरकार इस पर विचार करे और कार्यवाही करे।