Judgements

Need To Develop Tourist Circuits At Par With International Standards … on 9 May, 2002

Lok Sabha Debates
Need To Develop Tourist Circuits At Par With International Standards … on 9 May, 2002

Title: Need to develop tourist circuits at par with international standards in the country.

डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह

(वैशाली): महोदय, वित्त मंत्री ने बटज भाषण में छ : पर्यटन सर्किटों को चुन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की घोषणा की है। मैं इस संबंध में बुद्धिस्ट सर्किट के अपूर्ण कार्यों को पूरा करने, भगवान महावीर सर्किट, महात्मा गांधी सर्किट, रामजानकी सर्किट और सुफी सर्किट को चयन करने की मांग करता हूं। साथ ही कर्नाटक के श्रवण वेला गोला की भगवान बाहुबली की मूर्ति और बिहार के वैशाली के भगवान बुद्ध के अस्थि कलश को विश्व धरोहर (वल्र्ड हेरीटेज़) का दर्जा देने की मांग करता हूं।