>
Title: Need to ensure adequate wages and social security to Beedi workers in Bhandara and Gondia districts of Maharashtra – laid.
श्री शिशुपाल पटले (भन्डारा) : अध्यक्ष महोदय, महाराष्ट्र के भंडारा जिले में पिछले 50 वर्षो से बीड़ी बनाने का काम चल रहा है। करीबन 2 लाख बीड़ी मजदूर इस उद्योग से जुड़े हैं। बीड़ी कम्पनियों द्वारा 14 घंटे काम कराने के बाद भी मजदूरों को प्रति हजार 20 रूपये दिए जाते हैं जबकि न्यायालय के निर्देशानुसार उन्हें 69 रूपये प्रति हजार मिलना चाहिए। बहुत से कामगारों को कम्पनी द्वारा कार्ड नहीं दिए जाते जिसके कारण उन्हें पी.एफ., स्वास्थ्य सुविधा, छात्रों को स्कालरशिप एवं पेंशन से वंचित रहना पड़ता है।
पेंशन देने का कानून काफी पुराना है, जो अभी मंहगाई के हिसाब से अनुकूल नहीं है। वर्तमान में उन्हें 200 रूपये से 300 रूपये तक ही पेंशन दी जाती है। वह कानून बदलकर सरकार उनकी पेंशन में वृद्धि कर 1500/- रूपये करे तथा उनकी मजदूरी बढ़ाए एवं बीड़ी कार्ड में बढ़ोत्तरी करे।