Judgements

Need To Ensure Uninterrupted Supply Of Power In Nawada Parliamentary … on 21 March, 2005

Lok Sabha Debates
Need To Ensure Uninterrupted Supply Of Power In Nawada Parliamentary … on 21 March, 2005


>

Title: Need to ensure uninterrupted supply of power in Nawada Parliamentary constituency, Bihar.

 

श्री वीरचन्द्र पासवान (नवादा) : महोदय, मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नवादा, बिहार में बिजली की कमी के कारण सामान्य जीवन एवं कारोबार प्रभावित हो रहा है तथा कृषि सिंचाई में किसानों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे किसान त्रस्त हैं। पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं होने के कारण जनता में असंतोष एवं रोष व्याप्त है। रजौली में पॉवर ग्रिड की स्थापना तथा रजौली, सिरदला, मिसकौर आदि में पॉवर सब स्टेशन स्थापित करने की अति आवश्यकता है।

अत: मेरी केन्द्र सरकार से मांग है कि नवादा, बिहार में बिजली की सप्लाई नियमित एवं सुचारू रूप से करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करायी जाये ताथा पॉवर ग्रिड स्टेशन एवं उपरोक्त जगहों पर पॉवर सब स्टेशन स्थापित किया जाये।