Judgements

Need To Establish A Railway Wagon Factory In Kalahandi District, … on 2 August, 2010

Lok Sabha Debates
Need To Establish A Railway Wagon Factory In Kalahandi District, … on 2 August, 2010


>

Title: Need to establish a Railway Wagon Factory in Kalahandi district, Orissa.

श्री भक्त चरण दास (कालाहांडी):अध्यक्ष महोदया, मेरे संसदीय क्षेत्र कालाहांडी में एक रेलवे वैगन फैक्टरी स्थापित करने के लिए पिछले बजट सैशन में माननीय रेल मंत्री महोदया ने घोषणा की थी। मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र में अभी 10 हजार लोग आन्दोलन में उतर आये हैं और भुवनेश्वर में और अलग जगह में आन्दोलन करने की कोशिश की जा रही है।

          आप जानती हैं कि पिछड़े इलाकों में विकास नहीं हो पाने के कारण क्षेत्रीय असन्तुलन कितना बढ़ रहा है, लोगों का दिल मुख्य धारा में नहीं जुड़ पाने के कारण कैसे टूट रहा है। कालाहांडी में जब यह घोषणा हुई कि भुवनेश्वर और कालाहांडी में से किसी एक जगह इसे स्थापित किया जायेगा तो कालाहांडी जैसे अविकसित, पिछड़े इलाके के लोग बहुत खुश थे, क्योंकि कालाहांडी में औद्योगिकीकरण नहीं है, बेरोजगारी बहुत है और आगे प्रगति नहीं हो पा रही है। वहां के लिए लोग खुश थे कि यह वैगन फैक्टरी स्थापित होगी, लेकिन आज तक कोई निर्णय इस मामले में नहीं ले पाने के कारण वहां पर जनता आन्दोलन में उतर आई है।

          मैं आपके माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्रालय की मंत्री महोदया से निवेदन करूंगा कि इस मामले पर ध्यान देकर कालाहांडी में रेलवे वैगन फैक्टरी स्थापित करने का निर्णय तुरन्त लिया जाये।

श्री जगदम्बिका पाल (डुमरियागंज): महोदया, यह विषय महत्वपूर्ण है।  यह तात्कालिक घटना है।  यह लोक महत्व का विषय है। …( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदया : ठीक है।  आपको बोलने मौका दे देंगे।

…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदया : आपको भी बोलने का मौका देंगे।  अभी आप इनको बोलने दीजिए।

…( व्यवधान)