font>
Title: Need to expedite setting up of Krishi Vigyan Kendra at Jalalpur in Saran district, Bihar. – Laid.
(महाराजगंज, बिहार): अध्यक्ष महोदय, बिहार के सारण जिला अंतर्गत जलालपुर में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्वीकृति ३ वर्ष पूर्व होने के बावजूद अभी तक कार्य आरंभ नहीं हुआ जबकि जलालपुर में सरकारी जमीन उपलब्ध है। मैं कृषि मंत्री से इसके लिए कई बार आग्रह कर चुका हूं, परन्तु बार बार कृषि मंत्री के बदलते रहने की वजह से इस स्वीकृत योजना की शुरूआत अभी तक नहीं हो पायी। पूर्व कृषि मंत्री ने जलालपुर की एक सभा में घोषणा की थी कि कृषि विज्ञान केन्द्र जलालपुर की स्वीकृति हो चुकी है और कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा, परन्तु स्वीकृति के तीन साल गुजरने के बावजूद अभी तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया।
मैं आपके माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि नधि आबंटित कर जलालपुर कृषि विज्ञान केन्द्र का कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाये।
<