Title: Need to extend Jammu Tavi Express upto Ajmer, Rajasthan- Laid.
( अजमेर ): अध्यक्ष महोदय, अजमेर राजस्थान की ह्ृदयस्थली में स्थित है। अपनी धार्मिक, शैक्षिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन तथा साम्प्रदायिक सौहार्दता की द्ृष्टि से यह अंतर्राष्ट्रीय ख्याति का नगर है। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह तथा तीर्थराज पुष्कर में ब्रहमा जी के मंदिर के दर्शनार्थ देश विदेश से प्रति वर्ष लाखों यात्रियों का अजमेर आना होता है। अपनी वशिष्ट धार्मिक, भौगोलिक एवं ऐतिहासिक स्थिति के कारण अजमेर का भारत माता के सरताज जम्मू कश्मीर से रेलवे की द्ृष्टि से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है। जम्मू के पास स्थिति वैष्णों देवी और अजमेर के पास स्थित पुष्कर दोनों ही करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र रहे हैं।
वर्तमान में जम्मू तवी एक्सप्रेस (2413/2414)जिसे पूजा एक्सप्रेस भी कहा जाता है। वह नियमित रूप से जयपुर जम्मू के बीच चलती है। यह गाड़ी दिनभर जयपुर में खड़ी रहती है। यदि इस गाड़ी को जयपुर से अजमेर तक बढ़ा दिया जाये तो अजमेर पुष्कर, वैष्णों देवी ( जम्मू ) से जुड़ जायेंगे। हजारों कश्मीरी लोग अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर जियारत करने आते हैं। अत: जम्मू तवी एक्सप्रेस का अजमेर तक चलना अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।
अत: भारत सरकार से अनुरोध है कि जम्मू तवी एक्सप्रेस को अजमेर तक चलाया जाये।