Judgements

Need To Formulate Policies For The Welfare Of Farmers In Vidarbha … on 23 February, 2006

Lok Sabha Debates
Need To Formulate Policies For The Welfare Of Farmers In Vidarbha … on 23 February, 2006


>

Title : Need to formulate policies for the welfare of farmers in Vidarbha region of Maharashtra.

प्रो. महादेवराव शिवनकर (चिमूर) : अध्यक्ष महोदय, किसानों को लागत के आधार पर उसकी उपज का भाव नहीं मिलना, लगातार खेती में बढा खर्च, अधिक ब्याज दर के कारण बढ़ता कर्जे का बोझ, फसल की लगातार होने वाली बरबादी, बाढ़ और सूखा, अकाल से त्रस्त किसान और उसके परिवार की बढ़ती परेशानियां इसके कारण महाराष्ट्र के विदर्भ अंचल में पिछले कुछ माह से किसानों द्वारा की जाने वाली आत्महत्यायें, आत्महत्यायें रोकने में महाराष्ट्र सरकार को एवं केन्द्र सरकार की असफलता को द्ृष्टिगत रखते हुए किसानों के हित में निम्न आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए:-

१.बिजली का बिल माफ करें।

२.सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध करें।

३.विदर्भ के किसानों का कर्जा माफ करें।

४.बयाज की दर ६ प्रतिशत करें।

५.खेती का खर्चा कम करने हेतु सब्सिडी बढ़ायें।

६.ह्ृदय रोग, किडनी, कैंसर जैसे रोगों का इलाज करने के लिए सामाजिक मेडीकल इन्श्योरेंस करें।