Judgements

Need To Formulate Pradhan Mantri Water Harvesting Scheme In The … on 12 March, 2003

Lok Sabha Debates
Need To Formulate Pradhan Mantri Water Harvesting Scheme In The … on 12 March, 2003


nt>

Title: Need to formulate Pradhan Mantri Water Harvesting Scheme in the country particularly in Rajasthan- Laid.

श्री गिरधारी लाल भार्गव

(जयपुर) : अध्यक्ष महोदय, भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को ११वें वित्त आयोग से ५३ करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुयी थी। इस राशि से पारम्परिक जल रुाोतों के जीर्णोद्वार का कार्य किया है। राजस्थान में जल रुाोत काफी नीचे चले गए हैं और तालाब सूख गए हैं।

इसलिए मेरी केन्द्र सरकार से मांग है कि केन्द्रीय सरकार प्रधान मंत्री ग्रामीण रोजगार योजना की तर्ज पर प्रधानमंत्री जल संग्रहण योजना की स्थापना करे एवं इन पारम्परिक जल रुाोतों के निर्माण, पुनर्सुधार एवं विकास हेतु एक विशेष कोष की स्थापना कर इन कार्यो पर होने वाले सम्पूर्ण व्यय को वहन करें, जिससे कि इस अकाल के समय में जो जल रुाोतों का अभाव हो गया है, उसे दूर किया जा सके।