Judgements

Need To Gauge Conversion On Bareilly-Lakhimpur-Sitapur-Lucknow … on 22 December, 2003

Lok Sabha Debates
Need To Gauge Conversion On Bareilly-Lakhimpur-Sitapur-Lucknow … on 22 December, 2003


/font>

Title: Need to gauge conversion on Bareilly-Lakhimpur-Sitapur-Lucknow metre gauge railway line.- Laid.

श्री रवि प्रकाश वर्मा

( खीरी):अध्यक्ष महोदय, पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर होकर लखनऊ तक पहुंचने वाली मीटर गेज की रेल लाइन को ब्राडगेज में परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता है। इस रूट पर तराई का क्षेत्र पड़ता है, जो मुख्य धारा से अलग-थलग होने के कारण विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है। यह क्षेत्र जैव संपदा की द्ृष्टि से अत्यंत ही समृद्ध है तथा भूमंडलीकरण के युग में इसका बड़ा महत्व है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे तराई क्षेत्र में विशेष निर्यात जोन की स्थापना की जा रही है। निकट भविष्य में यह क्षेत्र राष्ट्र के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने जा रहा है। अत: सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ रेल लाइन को प्राथमिकता के आधार पर ब्राडगेज में परिवर्तित करने का कार्य करें।