>
Title: Need to give an early approval to the water projects under JNNURM for supply of drinking water in Ajmer, Rajasthan.
प्रो. रासा सिंह रावत (अजमेर): अध्यक्ष महोदय, जवाहर लाल नेहरू नेशनल अरबन रिनेबल मिशन (जे0एन0एन0यू0आर0एम) के तहत राज्य के अजमेर तथा पुष्कर की योजनाओं को अभिवर्धन/पुनर्गठन हेतु चयनित किये गये थे। इस योजना हेतु बीसलपुर बांध से पानी लाने की योजना है तथा यह योजना दो भागों में बनाई गई है।
1. पार्ट अ ट्रंसमिशन भाग
2. पार्ट ब वितरण भाग
ट्रंसमिशन भाग की योजना के तहत ट्रंसमिशन मेन तथा अजमेर में एक दिन की मांग के बराबर क्षमता के रिजर्ववायर बनाने के कार्य शामिल है। इस योजना के लिए शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 188.73 करोड रूपये लागत की स्वीकृति दी जा चुकी है और यह निर्माणाधीन है। योजना के तहत प्रथम किश्त के 27.00 करोड रूपये व्यय किये जा चुके हैं तथा द्वितीय 51.50 करोड रूपये के तहत कार्य चालू हे।
अजमेर के लिए जल वितरण की आपूर्ति हेतु 182.00 करोड़ रूपये की एक परियोजना तैयार कर स्वीकृति हेतु केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्तुत की गई है। वर्तमान में यह परियोजना केन्द्रीय जन स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा इंजीनियरिंग संस्थान (सीपीएचईईओ) के पास तकनीकी स्वीकृति हेतु लंबित है।
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार से आग्रह पूर्वक निवेदन है कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धामिक तथा शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अजमेर नगर के लाखों निवासियों के पयेजल संकट निवारण की सुचारू व्यवस्था करने हेतु जल वितरण की आपूर्ति के लिए परियोजना को अविलंब तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर राशि आबंटित करावें जिससे निमाण कार्य निश्चित समयावधि में पूरा हो सके।