Title: Need to give direction to the State Government of Madhya Pradesh to look into drought situation in Murena district and the dacoits problem.
(मुरैना) : महोदय, मध्य प्रदेश का मुरैना जिला सूखे की चपेट में है। राजस्थान के कोटा वेरिज की चम्बाम दाहिनी से पानी मध्य प्रदेश में आता था, उस नहर में अब पानी नहीं है। इस नहर से पहले ३९०० क्यूसैक पानी आता था, जो घट कर १५०० क्यूसैक पानी रह गया है। पूरा जिला सूखे की चपेट में होने कारण सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया है, परन्तु राज्य सरकार द्वारा कोई मुआवजा राशि नहीं दी गई है और न ही राहत कार्य शुरू किए गए हैं। इसी के कारण वहां डाकू समस्या पनप रही है और गरीब लोगों का अपहरण हो रहा है। राज्य सरकार की कानून व्यवस्था फेल हो गई है। रात में लोग लूट लिए जाते हैं। मेरा सरकार से अनुरोध है कि राज्य सरकार को स्पेशल निर्देश दिए जायें कि वे सूखे की स्थिति पर विशेष ध्यान दे। पहले १९७२ में चम्बल घाटी से ४०० लोगों ने सरन्डर किया था, लेकिन अब डाकुओं की संख्या बढ़ गई है। मेरा सरकार से निवेदन है कि इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।