>Title: Need to improve telephone services in Banaskatha Parliamentary Constituency, Gujarat-Laid
श्री हरिभाई चौधरी (बनासकांठा):मैं सदन का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र गुजरात के बनासकांठा की तरफ दिलाना चाहता हूं कि इस क्षेत्र में जिन लोगों ने १९९२ में टेलीफोन के लिए आवेदन किया था और पैसा जमा किया था उन्हें आठ साल के बाद अभी तक टेलीफोन नहीं मिला है जबकि इस संसदीय क्षेत्र में १३०० गांव हैं और केवल १२० ग्रामों में टेलीफोन एक्सचेंज की व्यवस्था है और जो टेलीफोन लगे हैं उसमें ६० प्रतिशत के करीब टेलीफोन खराब रहते हैं।
मैं सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से अनुरोध करना चाहूंगा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में टेलीफोन की प्रतीक्षा सूची को समाप्त किया जाये और सभी ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन की सुविधा दी जाये और टेलीफोन कम खराब हो, ऐसी व्यवस्था की जाये।