Judgements

Need To Include All The Eligible Families In The Bpl List In Bihar. on 22 July, 2009

Lok Sabha Debates
Need To Include All The Eligible Families In The Bpl List In Bihar. on 22 July, 2009

Title : Need to include all the eligible families in the BPL list in Bihar.

 

श्री राधा मोहन सिंह (पूर्वी चम्पारण): माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से केन्द्र सरकार का ध्यान बिहार की ओर दिलाना चाहता हूं। बिहार में आंकड़ों के अनुसार कुल बीपीएल परिवारों की संख्या 122 लाख है। सूची जारी होने के बाद 57 लाख से अधिक शिकायतें आयी, इनमें से अगर आधे की भी शिकायत सही मिली तो बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ कर 150लाख हो जायेगी। बीपीएल परिवारों के तादाद के आधार पर ही केन्द्र सरकार द्वारा सुविधाएं दी जाती हैं। वास्तविक बीपीएल परिवारों को अनाज व केरोसिन देने से इनकार करने के कारण राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। हम अनुरोध करते हैं कि अनाज व केरोसिन पाने वाले बीपीएल परिवारों के निर्धारण का मसला घरों की वास्तविक संख्या के आधार पर तय होना चाहिए और उसके अनुसार अनाज व केरोसिन दिये जाने चाहिए। इसलिए मेरा केन्द्र सरकार से आग्रह है कि इस बारे में तत्काल कार्यवाही करें।