>
Title: Need to include Banjara language in 8th Schedule to the Constitution .
श्री हरिभाऊ राठौड़ : महोदय, यह बंजारा भाषा हमारे देश का गौरव है जिसे दस करोड़ लोग जानते हैं। इस बोली में साहित्य अकादमी के लिए काफी किताबें लिखी गयी हैं, लेकिन अभी तक आठवीं अनुसूची में यह भाषा दर्ज नहीं हुई है। देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने में भाषा एक अलग काम करती है। कांस्टीटय़ुशन में ट्राइबल लोगों को अपनी भाषा में ही शिक्षा देने का प्रावधान है। दस करोड़ लोगों द्वारा बोली जाने वाली इस भाषा का संवर्धन करना सरकार का काम है। मेरी आपके माध्यम से यह मांग है कि गोड़ बोली का संवर्धन करने के लिए, इन लोगों के जो बच्चे स्कूल में जा रहे हैं, उनको इसी भाषा में शिक्षा दी जानी चाहिए और इस भाषा को आठवीं अनुसूची में दर्ज किया जाना चाहिए।
MR. CHAIRMAN: The House stands adjourned to meet at 11 a.m. tomorrow.
19.18 hrs. The Lok Sabha then adjourned till Eleven of the Clock
on[r77] Friday, December 19, 2008/Agrahayana 28, 1930 (Saka).