Loading...

Judgements

Need To Inquire In Providing The Work Of Preserving Cultural Heritage … on 11 March, 2006

Lok Sabha Debates
Need To Inquire In Providing The Work Of Preserving Cultural Heritage … on 11 March, 2006


an>

Title : Need to inquire in providing the work of preserving cultural Heritage in Rajasthan to private contractors.

कुंवर मानवेन्द्र सिंह (मथुरा) : अध्यक्ष महोदय, सम्पूर्ण देश में राजस्थान के पूर्व राजा-महाराजाओं द्वारा निर्मित कराये गये देवस्थानों का संरक्षण तथा प्रबंधन करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान देवस्थान विभाग की स्थापना की गई है। राजस्थान सरकार इन विलक्षण, ऐतिहासिक तथा प्राचीन राष्ट्रीय धरोहरों को निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु मनमाने ढंग से संवैधानिक नियमों के विपरात निजी संस्थाओं को सौंपने का कुत्सित तथा निन्दनीय षडयंत्र कर रही है[R63] ।

मेरे संसदीय क्षेत्र मथुरा के वृन्दावन नामक शहर में प्राचीन बहुमूल्य धरोहरों को परिपूर्ण जयपुर मंदिर के नाम से विख्यैंत राधामाधव मंदिर नामक एक ऐसे ही देवस्थान को किसी श्री हरि सेवा ट्रस्ट नामक निजी संस्था कोर् ौदए जाने का षडयंत्र किया जा रहा है। अरबों रुपए के प्राचीन पुरातत्व महत्व के इस देवस्थान को निजी हाथों में सौंपने से इसकी सम्पदा को अपूर्णनीय क्षति होने की संभावना है, जिससे स्थानीय ज्ैंनता में आक्रोश है।

अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि राष्ट्रहित में राजस्थान सरकार के ऐसे राष्ट्रविरोधी कदम की उच्चस्तरीय जांच कराएं तथा इस संबंध में राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही असंवैधानिक कार्यवाही को अविलम्ब रोकने हेतु उचित एवं प्रभावी कदम उठाएं। यदि राजस्थान देवस्थान विभाग ऐसे मंदिरों का सारे राष्ट्र में संरक्षण कर पाने में असमर्थ हो तो पुरातत्व महत्व की इन प्राचीन धरोहरों का प्रबन्धन पुरातत्व विभाग या पर्यटन मंत्रालय के सुपुर्द किया जाए, अन्यथा देश में इन पुरातत्व की बहुमूल्य धरोहरों का विनाश हो जाएगा।

 

16.21 hrs.

BUSINESS OF THE HOUSE- contd.

 

 

MR. SPEAKER: The House stands adjourned to meet on Monday, the 13th March, 2006 at 11.00 a.m.

 

16.22 hrs. The Lok Sabha then adjourned till Eleven of the Clock

on[r64] Monday, March 13, 2006/Phalguna 22, 1927 (Saka)