Title: Need to look into implementation of Employment Assurance Scheme in Machhishahar Parliamentary Constituency, U.P.-Laid.
श्री चन्द्रनाथ सिंह (मछलीशहर): अध्यक्ष महोदय, मैं आपका ध्यान उत्तर प्रदेश विशेषकर मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के जौनपुर एवं प्रतापगढ़ जिले, जो मेरा निर्वाचन क्षेत्र है, में सुनिश्चित रोजगार योजना के अंतगत खामियों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। इस क्षेत्र में उपरोक्त योजना के अंतर्गत जो कार्य किए जा रहे हैं वह प्रत्यक्ष रूप से कोई कार्य पूरा नहीं किए जाते हैं, जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी असंतोष है। अधिकारी, क्षेत्रीय सांसदों से योजनाओं के बारे में मशविरा नहीं करते हैं।
अत: अध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से सरकार से यह मांग करता हूं कि इस क्षेत्र में सुनिश्चित रोजगार योजना के अंतर्गत जो अनियमितताएं हुई हैं उसकी सी०बी०आई० से जांच कराई जाए और इस योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय सांसदों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।