Lok Sabha Debates
Need To Open A Navodaya Vidyalaya In Hamirpur, Uttar Pradesh. on 30 August, 2005
>
Title : Need to open a Navodaya Vidyalaya in Hamirpur, Uttar Pradesh.
श्री राजनारायण बुधौलिया (हमीरपुर, उ.प्र.) : अध्यक्ष महोदय, मेरे संसदीय क्षेत्र के जनपद हमीरपुर, उ०प्र० में कोइ नवोदय विद्यालय अभी तक नहीं खोला गया है जबकि मानव संसाधन मंत्रालय की स्पष्ट नीति है कि प्रतयेक जनपद में एक नवोदय विद्यालय खोला जायेगा।
मेरे संसदीय क्षेत्र के ग्राम इटायल, तहसील, राठ, जिला हमीरपुर में इसी साल नये विद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति एवं राठ में अस्थायी विद्यालय खोलकर कक्षाएं प्रारंभ करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का कष्ट करें।