14.52 hrs
The Lok Sabha re-assembled after Lunch at fifty-two minutes past
Fourteen of the Clock
(Mr. Deputy-Speaker in the Chair)
MR. DEPUTY-SPEAKER: Now, the House shall take up Item No. 13 — Matters under Rule 377.
MATTERS UNDER RULE 377
Title: Need to open an LPG outlet at Bhanvad in Jamnagar District, Gujarat.
श्री चन्द्रेश पटेल (जामनगर): उपाध्यक्ष महोदय, गुजरात के मेरे जामनगर जिले के “भाणवड”शहर को अभी तक गैस एजेन्सी नहीं मिली है।
“भाणवड”शहर बरो नगर पालिका का स्टेट है, तालुका का बड़ा मथक है, यहां की आबादी करीब २५,००० है और यह व्यापार का केन्द्र है।
सरकार ने कहा है कि १५,००० की आबादी वाली हरेक जगह को गैस एजेन्सी दी जायेगी, पूर्व में इसका विज्ञापन भी निकला था, जिसे तीन वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक “भाणवड”तालुका को गैस एजेन्सी से वंचित रखा गया है।
अत: केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि यहां तुरंत गैस एजेन्सी दी जाए।