Judgements

Need To Provide Adequate Funds For The Construction Of Rohtang Tunnel … on 26 August, 2004

Lok Sabha Debates
Need To Provide Adequate Funds For The Construction Of Rohtang Tunnel … on 26 August, 2004

Title: Need to provide adequate funds for the construction of Rohtang Tunnel and a bypass at Manali, Himachal Pradesh.

श्रीमती प्रतिभा सिंह

(मंडी) : अध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से रक्षा मंत्री महोदय के ध्यान में लाना चाहती हूं कि भू.पू. प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी का सपना था कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल मनाली के निकट स्थित रोहतांग दर्रे के नीचे टनल बनाकर लाहौल वैली और लेह को जोड़ा जाए। सामरिक महत्व की इस योजना में ९ किलोमीटर लम्बे टनल निर्माण हेतु भारत सरकार ने मई, २००२ में स्वीकृति प्रदान की। टनल निर्माण हेतु प्रारंभिक कार्यों के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर २१ पर मनाली बाईपास बनाने हेतु १.६३० किलोमीटर सड़क का निर्माण आवश्यक है। इसके लिए रुपये ४४८.३५ लाख की स्वीकृति हेतु मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) हि.प्र. सरकार ने दिनांक २३.०७.२००३ को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से धन आबंटित करने की प्रार्थना की थी।

देश की रक्षा की द्ृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतांग टनल का कार्य प्रारंभ करने हेतु आवश्यक मनाली बाईपास निर्माण करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने की द्ृष्टि से मेरी मंत्री महोदय से प्रार्थना है कि इस परियोजना हेतु पर्याप्त धन आबंटन करें।