Judgements

Need To Provide Adequate Funds To The State Government For … on 21 March, 2005

Lok Sabha Debates
Need To Provide Adequate Funds To The State Government For … on 21 March, 2005


>

Title: Need to provide adequate funds to the State Government for consolidation of river embarkments in Hardoi Parliamentary constituency, Uttar Pradesh.

 

श्रीमती उषा वर्मा (हरदोई) : महोदय, मेरे हरदोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ७४ विलग्राम विधान सभा में गंगा, राम गंगा, कुण्डा, गंभीरी, नीलम एवं गर्रा इत्यादि नदियां बहती हैं। प्रतिवर्ष इन नदियों में बाढ़ आने के कारण हजारों एकड़ भूमि जलमग्न हो जाती है और करोड़ों रूपये की फसल/सम्पत्ति नष्ट हो जाता है। गर्रा नदी में बाढ़ विशेषकर उत्तरांचल राज्य में स्थित नानकसार बांध से पानी छोड़ने पर आती है। जिससे गर्रा नदी और कुण्ज्ञ नदी के किनारे बसे २५-३० गांवों के किनारे कट जाते हैं। इस प्रकार प्रतिवर्ष किनारे कटने की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो जाती है।

अत: मेरा सरकार से अनुरोध है कि इन नदियों के किनारे गांव के समीप पत्थरों की सोलिंग लगाकर पक्का कर दिया जाये, जिससे इनके किनारे कटने से बच जायें। यदि इन किनारों को सोलिंग लगाकर पक्का नहीं किया गया तो आने वले समय में गांववासियों को पुनर्वास की समस्या उत्पन्न हो जायेगी।

इसलिए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को इस कार्य हेतु आवश्यक धन उपलब्ध करायें।