>
Title: Need to provide adequate quantity of cooking gas to Himachal Pradesh.
श्री अनुराग सिंह ठाकुर (हमीरपुर): मैं आपके माध्यम से पैट्रोल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री के ध्यान में लाना चाहता हूं कि देशभर में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश सहित समस्त पहाड़ी राज्यों में रसोई गैस की उपलब्धता बहुत कम होने के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। हिमाचल प्रदेश में रसोई गैस की कम उपलब्धता के संबंध में वहां की राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को लिखा है, किंतु अभी तक उपलब्धता में कोई सुधार नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश के लिए रसोई गैस की आपूर्ति इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बद्दी एवं मैहतपुर स्थित फिलिंग प्लांटों से होती है। इन प्लांटों में गैस पानीपत से आती है। उक्त दो प्लांटों से हिमाचल प्रदेश के लिए प्रतिदिन लगभग 80 ट्रक उपलब्ध कराये जाते थे, जो अब घटकर केवल 20 ट्रक रह गये हैं।
अतः मेरा आग्रह है कि इस तरफ तत्काल ध्यान दिया जाये और हिमाचल प्रदेश को अधिक से अधिक रसोई गैस उपलब्ध कराई जाये।