Title: Need to provide financial assistance to the Government of Uttar Pradesh for early completion of Kanhar Irrigation Project in Sonbhadra district.
(राबट्र्सगंज): सभापति महोदया मेरे संसदीय क्षेत्र राबट्र्सगंज, उ.प्र., जनपद सोनभद्र में भारत सरकार ने सिंचाई की द्ृष्टि से कनहर परियोजना वर्ष १९८० में प्रारम्भ हुई जिसमें पचासों करोड़ रुपया भारत सरकार का खर्च हो चुका है किन्तु धनाभाव के चलते विगत १० वर्ष में से काम रुका पड़ा है। मशीनों में जंग लग रहा है। उक्त कनहर परियोजना से उत्तर प्रदश का जनपद सोनभद्र, बिहार एवं मध्य प्रदेश प्रांत का अधिकांश हिस्सा सिंचित होगा, लाखों एकड़ जमीन सिंचित होगी।
वर्तमान समय में कनहर परियोजना की लागत तीन सौ करोड़ रुपया है। धनाभाव के चलते इस परियोजना का काम रुका पड़ा है।
मेरी भारत सरकार से मांग है कि किसानों के हित में कनहर परियोजना पर कम से कम एक किस्त में सौ करोड़ रुपया उपलब्ध करायें जिससे निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके।
———