Judgements

Need To Provide Financial Assistance To The Government Of Uttar … on 24 July, 2003

Lok Sabha Debates
Need To Provide Financial Assistance To The Government Of Uttar … on 24 July, 2003

/b>

Title: Need to provide financial assistance to the Government of Uttar Pradesh to combat increasing naxalite activities in certain eastern districts of the State.

श्री रामशकल (राबट्र्सगंज): उपाध्यक्ष महोदय, नक्सलवाद की आग में तप रहे पूर्वान्चल के तीन जनपद, मीरजापुर, सोनभद्र एवं चंदौली बुरी तरह से प्रभावित हैं और वहां अत्यन्त पिछड़े एवं अनुसूचित वर्गों एवं निर्धनों की संख्या अधिक है। नक्सली संगठन आए दिन इन क्षेत्रों में अत्याचर कर रहे हैं जिससे जनता में भय का वातावरण व्याप्त है। केन्द्र सरकार से आग्रह है कि नक्सली गतवधियों को समाप्त करने हेतु पर्याप्त धन उपलब्ध कराने एवं जनता में व्याप्त भय को समाप्त कराने हेतु प्रदेश सरकार (उ.प्र.) को आवश्यक सहयोग करें।