Lok Sabha Debates
Need To Provide Manned Railway Crossings In Moradabad And Other Parts … on 13 March, 2007
>
Title: Need to provide manned railway crossings in Moradabad and other parts of Uttar Pradesh – laid.
डॉ. शफ़ीकुर्रहमान बर्क (मुरादाबाद) : महोदय, मैं सरकार का ध्यान देश भर में बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रासिंग की ओर दिलाना चाहता हूं। ऐसे रेलवे क्रासिंग की संख्या अभी भी हजारों में है, जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मेरे संसदीय क्षेत्र मुरादाबाद सहित उत्तर प्रदेश में भी ऐसे रेलवे क्रासिंग की तादाद अच्छी खासी है।
अत: मेरा सरकार से अनुरोध हे कि बिना चौकीदार के रेलवे क्रासिंग पर चौकीदारों की व आर.पी.एफ में दस हजार सिपाहियों की शीघ्र नियुक्ति करने का कष्ट करें ताकि रेलवे और रेलयात्री की सुरक्षा भलीभांति हो सके।