Judgements

Need To Provide Soft Loans To The Weaker Sections For Undertaking … on 23 August, 2004

Lok Sabha Debates
Need To Provide Soft Loans To The Weaker Sections For Undertaking … on 23 August, 2004


nt>

Title: Need to provide soft loans to the weaker sections for undertaking employment generation programmes. – Laid.

डॉ. सत्यनारायण जटिया (उज्जैन) : अध्यक्ष महोदय, समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की सस्ती दरों पर ऋण और अनुदान देने की योजनाओं को व्यापक और कारगर रूप से लागू करने की आवश्यकता है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत वित्त निगमों से लघु-वित्त योजनाओं को लागू करने के विशेष उपाय करने की जरूरत है।

इसके लिए कमजोर वर्ग के लोगों को जानकारी देना तथा सरलता से ऋण उपलब्ध कराने की पद्धति विकसित करने की आवश्यकता है।