Judgements

Need To Provide Stoppage Of Sarnath Express Train At Bilha Railway … on 16 August, 2001

Lok Sabha Debates
Need To Provide Stoppage Of Sarnath Express Train At Bilha Railway … on 16 August, 2001

Title: Need to provide stoppage of Sarnath Express train at Bilha railway station, district Bilaspur, Chhattisgarh.

श्री पुन्नू लाल मोहले

(बिलासपुर): अध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से रेल मंत्री जी का ध्यान छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बिलासपुर के रेलवे स्टेशन बिल्हा की ओर दिलाना चाहता हूं जहां से सारनाथ एक्सप्रैस गुजरती है, लेकिन वहां रुकती नहीं है। …( व्यवधान)

महोदय, सारनाथ एक्सप्रैस के बिल्हा रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकने के कारण स्थानीय लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहां से बड़ी संख्या में लोग सारनाथ एक्सप्रैस से यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन सारनाथ एक्सप्रैस वहां नहीं रुकती है। इससे पूर्व भी मैंने मंत्री जी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय, मेरा आपके माध्यम से रेल मंत्री जी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ के लोगों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, सारनाथ एक्सप्रैस के जिला बिलासपुर के बिल्हा रेलवे स्टेशन पर ठहराव के आदेश देने की कृपा करें।…( व्यवधान)