Title: Need to review decision to import Garlic.
(मंदसौर):महोदय, उत्तर प्रदेश के वभिन्न जिलों में जहां लहसुन का उत्पादन भारी मात्रा में होता है, वहीं राजस्थान व मध्य प्रदेश भी प्रमुख उत्पादक राज्य हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले में लहसुन का भारी मात्रा में उत्पादन होता है तथा इस पर आधारित कई पाउडर बनाने की इकाइयां भी इसका पाउडर बनाकर औषधियों के निर्माण में काम में लाई जाती हैं तथा घरों में भी इसका उपयोग होता है। इसका बाहर निर्यात भी होता था, किन्तु इस बार चीन से भारी मात्रा में लहसुन का आयात हो रहा है जिसके कारण किसानों को इसका उचित मूल्य न मिलने के कारण भारी हानि हो रही है। मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर जिले के कृषक तथा उत्तर प्रदेश के कृषक वर्तमान में जिस प्रकार से चीन से लहसुन के भारी आयात से चिन्तित हैं तथा बाजार में लहसुन का उठाव न होने से और भी हानि होने की स्थिति है। निर्यात पर भी असर हुआ है ।
अत: मेरा सरकार से आग्रह है कि लहसुन उत्पादक लाखों कृषकों की सुरक्षा की द्ृष्टि से लहसुन के आयात पर पुनर्विचार करें और किसानों में व्याप्त असंतोष व चिन्ता को दूर करें।