Judgements

Need To Run A Direct Passenger Train Between Amreli, Gujarat And … on 21 April, 2008

Lok Sabha Debates
Need To Run A Direct Passenger Train Between Amreli, Gujarat And … on 21 April, 2008


>

Title: Need to run a direct passenger train between Amreli, Gujarat and Mumbai.

 

 

श्री वी.के. ठुम्मर (अमरेली)  : अध्यक्ष महोदय, हमने रेलवे मंत्रालय को अमरेली से सीधे मुम्बई जाने के लिए रेल सेवा शुरू करने का आग्रह कई बार किया और संसद में बार-बार इस विषय को उठाया भी है, क्योंकि मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ जुड़े अन्य जिलों को देश के अन्य कोने तक के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा आजादी के 60 साल के बाद भी अभी तक नहीं मिली है। यहां के लोगों को देश के अन्य क्षेत्रों मे आने-जाने के लिए तीन-तीन रेल सेवाएं बदलनी पड़ती हैं। अगर परिवार साथ में हो तो बहुत ज्यादा असुविधा होती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमरेली से सूरत के लिए रोजाना 500 प्राइवेट डीलक्स बसें चल रही हैं और सूरत का डायमंड उद्योग पूरी तरह से अमरेली के मजदूरों पर निर्भर है। इसलिए सौराष्ट्र की जनता को रेल सुविधा दिलाने के लिए अमरेली से मुम्बई के लिए सीधी रेल सेवा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लिए सीधी रेल सेवा चलाने हेतु रेल विभाग की ओर से कदम उठाये जाएं। इस कार्य के लिए अमरेली जिले में मीटरगेज लाइनों को ब्रॉडगेज लाइनों में बदलना अति आवश्यक है।

          इसलिए सदन के माध्यम से मेरा सरकार से अनुरोध है कि इस पर शीघ्र किया जाए।