>
Title: Need to set up Maize-based processing units in Bahraich Parliamentary Constituency, Uttar Pradesh.
श्री कमल किशोर कमांडो (बहराइच):महोदय, मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद-बहराइच (उ0प्र0) के किसानों द्वारा लगभग 90,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मक्का की खेती की जाती है किन्तु उस इलाके में मक्का से निर्मित उत्पादों की कोई प्रसंस्करण इकाई न होने से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। इस इलाके के लोग अति पिछड़े, गरीब तथा अशिक्षित हैं । इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष भयंकर बाढ़ आती है । इस क्षेत्र में मक्का आधारित उत्पाद ग्लूकोज, रेजिन, कार्नफलेक्स इत्यादि बनाने वाली इकाईयां स्थापित किये जाने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त होगा तथा क्षेत्र का विकास होगा ।
अतः मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इस इलाके में मक्का आधारित उत्पादों की निर्माण करने वाली इकाईयों की स्थापना का आदेश देने की कृपा करे ।