Title: Need to solve the problem of scarcity of drinking water in Giridih Parliamentary Constituency, Jharkhand. – Laid.
श्री टेक लाल महतो (गरिडीह) : अध्यक्ष महोदय, सदन के माध्यम से मैं ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं कि झारखंड राज्य स्थित मेरे निर्वाचन क्षेत्र गिरीडीह बोकारो जिला के अंतर्गत गोमिया तथा अन्य प्रखंडों में सी.सी.एल. द्वारा कोयले की खुदाई के कारण जल स्तर जमीन के काफी नीचे चला गया है, फलस्वरूप साड़म, होसीर, हजारी, गोमिया, झीरकी खुदगडा, चांपी, खेतको, अंगवाली, पिचवरी, बुडीयारवाद, गरिडीह, पचंबा तथा धनबाद जिला बाघमारा प्रखंड के छाताबाद, लेवाबाद, मोहदा, कपूरिया, बांस कपूरिया, भटमुड़ना, कतरासगढ़, पचगढ़ी तथा वेरमो प्रखंड के वभिन्न गांवों के निवासियों का जीवन जल की कमी के कारण संकट में पड़ गया है। इन गांवों की महिलाओं को गांवों से काफी दूरी से पानी लाना पड़ता है तथा वह भी प्रदूषित पानी होता है।
अत: जनहित में होगा कि उपरोक्त गांवों में पानी की समुचित व्यवस्था करायी जाये ताकि क्षेत्र के लाखों लोग लाभान्वित हो सकें।
… (Interruptions)
श्री अनंत गंगाराम गीते (रत्नागरि) :सरकार की ओर से यह कहा गया कि सरकार वक्तव्य देगी। सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। यह सरकार जान-बूझकर सावरकर जी का अपमान कर रही है। …( व्यवधान)
14.18 hrs.
(At this stage, Shri Chandrakant Khaire and some other
honble Members came and stood on the floor
near the Table)
MADAM CHAIRMAN: No, this is not the way.
… (Interruptions)
श्री अनंत गंगाराम गीते : सभापति महोदया, यह देश का दुर्भाग्य है*…( व्यवधान)
MADAM CHAIRMAN: Please go to your seats.
… (Interruptions)
सभापति महोदय : सरकार ने स्टेटमैंट देने की बात कही है।
…( व्यवधान)
MADAM CHAIRMAN : The Government is coming back with a reply on this issue. Please give them some time.
… (Interruptions)
श्री अनंत गंगाराम गीते : सभापति महोदया, सरकार की ओर से बार-बार वीर सावरकर जी का अपमान किया जा रहा है। …( व्यवधान)सरकार जानबूझकर वीर सावरकर जी का अपमान कर रही है। …( व्यवधान)
MADAM CHAIRMAN : Now we shall take up further discussion regarding situation arising out of shortage of power in the country. Shri Ram Kripal Yadav is to continue his speech.
श्री राम कृपाल यादव (पटना) : सभापति महोदय, मैं आपके माध्यम से माननीय मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं।…( व्यवधान)कल मैं ग्रामीण विद्युत पर चर्चा कर रहा था। …( व्यवधान)
MADAM CHAIRMAN : The House stands adjourned up to 1445 hours.