Judgements

Need To Streamline The Procedure For Auction Of Coal In Bharat Coking … on 26 July, 2005

Lok Sabha Debates
Need To Streamline The Procedure For Auction Of Coal In Bharat Coking … on 26 July, 2005


>

Title: Need to streamline the procedure for auction of coal in Bharat Coking Coal and Eastern Coalfields Limited.

श्री चन्द्र शेखर दूबे (धनबाद) : अध्यक्ष महोदय, कोल इंडिया के अनुषंगी इकाई कोल, ईस्टर्न, कोलफील्ड लि० आदि में कोयला बिक्री “ई आक्शन” के माध्यम से हो रहा है। ई आक्शन के द्वारा बड़े व्यापारी रेलवे रैक से बारह सौ रूपये प्रति टन कोयला ले रहे हैं और उसी ग्रेड के कोयले को रोड़ ( ट्रक) द्वारा लेने वाले छोटे छोटे व्यापारी ३९०० ( उन्नतीस सौ) रूपये प्रति टन खरीदते हैं, जिससे छोटे छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं और बेरोजगारी एवं मंहगाई बढ़ रही है। दूसरी तरफ रेल एवं रोड़ सेल के बीच के अंतर से भारी रकम सरकारी खाते में नहीं जा रही है।

अत: इस विषमता को दूर कर सामान्य मूल्य पर छोटे-बड़े व्यापारियों को कोयला उपलब्ध कराने एवं बीच के रकम को वसूलने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाये।