an>
Title: Need to take action against those instigating communal violence in the Country in view of reported exposure of such incidents in Gujarat by electronic media.
श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव (झंझारपुर) : सर, मैं बहुत ही अनुशासित सदस्य हूं।
अध्यक्ष महोदय : अनुशासित तो आप ही बोल रहे हैं, हम बोलेंगे तब अनुशासित होंगे।
श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव : अनुशासित सदस्य को भी सर, जो अनुशासित नहीं हैं, उनका झटका लग जाता है। यह तकलीफ की बात हो जाती है।
अध्यक्ष महोदय : अनुशासन बहुत कड़वी चीज है।
…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: Nothing else will be recorded.
(Interruptions)* …
श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव : अध्यक्ष महोदय, मैं एक अत्यंत राष्ट्रीय महत्व के विषय पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। अध्यक्ष महोदय, पूरी दुनिया के सामने और देश में गुजरात का जो सच है, वह आपरेशन कलंक के जरिये सामने आया है।…( व्यवधान)
प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा (दक्षिण दिल्ली) : आप यह क्या बोल रहे हैं।…( व्यवधान)
श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव : ऐसा मैंने क्या कह दिया, वह तो पूरी मीडिया द्वारा सामने आया है। पूरी दुनिया के सामने आया है।…( व्यवधान) मैं एक शब्द भी ऐसा नहीं बोला हूं।[r24]
[R25] अध्यक्ष महोदय, मैंने एक शब्द भी असंसदीय नहीं कहा है, एक भी असंसदीय शब्द का प्रयोग नहीं किया है। ये सच को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं हैं।…( व्यवधान)
श्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन (भागलपुर):महोदय, यह क्या कह रहे हैं? …( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : कल जब मैंने आप लोगों को कहा था कि आप ऐसा मत कीजिए, तब आपको याद नहीं था। जब दूसरे लोग बोलते हैं, तभी आपको याद आता है।
…( व्यवधान)
श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव : बीएसपी के नेता के जरिए जो बयान कैमरे में आया है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है। मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं। जो बयान आया है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है।…( व्यवधान)
*Not recorded
MR. SPEAKER: Only the speech of Shri Devendra Prasad Yadav should be recorded.
(Interruptions)* …
श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव : महोदय, जो बयान आया है, उसने संविधान के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को तोड़ने का काम किया है। हम सब लोगों को संविधान को अक्षुण्ण रखने का अधिकार है। संवैधानिक पीठ पर बैठ कर, आसन पर बैठ कर, कांस्टीटय़ूशनल सीट पर बैठ कर मास किलिंग प्लान की जाएगी, ऐसा करने की संविधान में छूट नहीं है। मास किलिंग करने का, स्टेट स्पोंर्स्ड दंगें कराने का किसी को संविधान अधिकार नहीं देता है।…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: *m02 Shri Basudeb Acharia and *m03 Shri Ramji Lal Suman are associating with it.
Prof. Mahadeorao Shiwankar.
श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव : पुनः इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। देश में दिल दहला देने का काम हुआ है। अध्यक्ष महोदय, मैं मांग करता हूं कि मास मर्डर प्लान करने वाले लोगों पर फौजदारी मुकदमा चलाया जाए। देश में शांति को बहाल किया जाए।…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: You have already mentioned it.
श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव : खास कम्यूनिटी के तीन हजार लोगों का नरसंहार हुआ है।…( व्यवधान)
SHRI BASU DEB ACHARIA (BANKURA): Please allow me to speak. I have given a notice on the same subject… (Interruptions)
MR. SPEAKER: I have called the name of another Member.