Judgements

Need To Take Steps To Check Pollution Caused Due To Mining Activities … on 10 May, 2005

Lok Sabha Debates
Need To Take Steps To Check Pollution Caused Due To Mining Activities … on 10 May, 2005

Title: Need to take steps to check pollution caused due to mining activities by CCL in Bokaro district, Jharkhand.

श्री टेक लाल महतो (गरिडीह) : अध्यक्ष महोदय, सदन के माध्यम से मैं केन्द्र सरकार को अवगत कराना चाहता हूं कि झारखंड राज्य के बोकारों जिला स्थित सी०सी०एल० द्वारा कोयला उत्खनन एवं ढुलायी के कारण गोविंदपुर, कठाहारा, बोडिया, जंरगडीह, असनापानी, जरीडीह, कारो, बैदकारों, अगलों, धुठीयाटांड, कुरकपनिया, बेरमों वस्ती, चार नंबर, तुरीयो, तारमी, भड़ारीदाह, कल्याणी, राजाबेड़ा, चन्द्रपुरा, फुसरो, दुग्दा, करमाटांड, सिजुवा तथा इनके बीच में बसी कालोनियों में कोयले की ढुलायी एवं डी०वी०सी के बी०टी०पी०एस एवं सी०टी०पी०एस० की छायी की ढुलायी से वहां पर्यावरण भारी दूषित हो रहा है। तरह तरह की बीमारियां हो रही हैं। कुआं, तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है। खेती योगय जमीन बंजर हो गए हैं। सड़क से गुजरने वाले ट्रकों से उड़ने वाली छायी के कारण वहां के लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है तथा वहां वाहन दुर्घटना से रोज लोग मर रहे हैं। प्रतदिन दुर्घटनायें हो रही हैं।

अत: वहां प्रदूषण को रोकने हेतु उचित कदम उठाने की कृपा करें।