>
Title : Need to take steps to check the declining water table in Pratapgarh and Kaushambi districts of Uttar Pradesh.
श्री शैलेन्द्र कुमार (कौशाम्बी): महोदय, संसदीय क्षेत्र (कौशाम्बी) उत्तर प्रदेश के दो जिले प्रतापगढ़ व कौशाम्बी में पेयजल की समस्या अत्यधिक है । प्रतिवर्ष भूगर्भ का जल स्तर गिरता जा रहा है जिससे कूप, हैण्डपम्प, नलकूप, जलाशयों के सूखने के कारण पानी की समस्या अत्यधिक है । केन्द्र सरकार उक्त दोनों जनपदों में तत्काल केन्द्रीय दल भेजें और पेयजल, सिंचाई की समस्या से ग्रस्त उक्त दोनों जिलों के लिए एक नई परियोजना की शुरूआत करें ताकि पेयजल व सिंचाई की समस्या दूर हो सके । आवश्यकता हेतु केन्द्र सरकार प्रत्यक्ष रूप से तत्काल दोनों जिलों में ढाई-ढाई हजार इण्डिया मार्क-2 हैंडपम्प लगाएं तथा डीप बोरिंग कराके पेयजल की टंकी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराएं ।