Title: Need to take steps to disengage teachers from non-teaching works under Sarva Shiksha Abhiyan in Rajasthan.
श्री धनसिंह रावत (बांसवाड़ा) : महोदय, राजस्थान प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान में विद्यालयों के कक्षा कक्षों के निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी उन विद्यालयों के अध्यापकों को सौंपने से विद्यालयों में अध्यापन का कार्य ठप्प सा हो गया है। अध्यापक निर्माण कार्य करने में व्यस्त रहते हैं। छात्रों के भविष्य की उन्हें चिंता नहीं है। उन्हें चिंता सिर्फ निर्माण कार्य की लगी रहती है। छात्रों को पढ़ाना उनके लिये प्राथमिकता नहीं रही है। जिससे अध्ययनरत बालकों के भविष्य पर खतरा उत्पन्न हो गया है। अगर यही हालत रही तो देश में शिक्षा का ढांचा चरमर्रा जायेगा।
इस अत्यंत लोक महत्व के विषय पर माननीय मानव संसाधन मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित कर निर्माण कार्यो की एजेंसी पंचायती राज विभाग या अन्य किसी भी विभाग को बनाये जाने का आग्रह करता हूं।